जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं, 8 अक्टूबर को हुई मतगणना में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार करने के बाद प्रदेश में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गुरुवार को विधायक दलों की बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुन लिया गया, इसी के साथ अब उनके मुख्यमंत्री बनने का रास्ता भी साफ हो गया है।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था। पार्टी को अपने बूते पर 42 सीटों पर जीत मिली थी, तो वहीं कांग्रेस पार्टी को 6 सीटें मिल पाई थी। बीजेपी ने 29, महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को 3 और जेपीसी एक सीट हासिल हुई है। इसके अलावा राज्य में सात सीटें निर्दलीय को मिली हैं।
Comments (0)