New Delhi: देश के प्रधानमंत्री मोदी 4 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Express Way) का उद्घाटन करने जा रहे हैं। बता दें कि यह एक्सप्रेसवे जर्मन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगा। यह इतना एडवांस बनाया गया है कि इससे दिल्ली से मुंबई तक का सफर आधा हो जाएगा। इसके अलावा दूरी कम होने की वजह से फ्यूल भी कम लगेगा। इस एक्सप्रेसवे की कई खासियत हैं, इसमें आप हाइटेक अंदाज में सफर का मजा ले पाएंगे।
ये सुविधाएं मिलेगी
8 लेन वाली यह एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Express Way) देश की पहली एनिमल पास और स्ट्रैचबल हाईवे है, जहां जरूरत पड़ने पर इस एक्सप्रेस-वे को 12 लेन में बढ़ाया जा सकता है। वहीं जानवरों को रोड पास करने के लिए जगह-जगह पर एनिमल पास बनाया गया है। ताकि, जानवर सड़कों पर न आ सकें और संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।
सेफ्टी का रखा गया पूरा ध्यान
आपको प्रत्येक 100 किलोमीटर पर एक ट्रामा सेंटर मिलेगा जहां इमरजेंसी के दौरान जरूरतमंद का इलाज होगा। वहीं दिल्ली से मुंबई तक पूरे 93 जगहों पर स्टॉपेज सुविधा मिलेगी, जहां यात्री गाड़ी को ठंडा कर सकते हैं, रेंस्ट और जलपान भी कर सकते हैं। दिल्ली से मुंबई तक जाने में हर 50 किलोमीटर पर एक स्टॉपेज जरूर मिलेगा।
इतना लगेगा टोल टेक्स
टोल के मामले में यह हाईवे सबसे अलग माना जा रहा है, क्योंकि इसमें जगह-जगह पर आपको टोल प्लाजा से नहीं गुजरना पड़ेगा। क्योंकि हाईवे से जब आप एग्जिट करेंगे तब आपको किलोमीटर के अनुसार टोल का भुगतान करना पड़ेगा। दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस वे पर जो टोल टैक्स लगता है उसकी कीमत प्रति किलोमीटर 2. 45 पैसे हैं। वहीं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे में आपको मात्र 65 पैसे प्रति किलोमीटर टोल टैक्स देना होगा।
इतनी रफ्तार में चला सकते है गाड़ी
इस एक्सप्रेस वे पर आप 120 की रफ्तार से अपनी गाड़ी चला सकते हैं। पहले दिल्ली से मुंबई तक का सफर तय करने में 24 घंटे का समय लगता था। लेकिन इस एक्सप्रेस में के खुल जाने के बाद अब यह दूरी मात्र 12 घंटे की हो जाएगी। इसका मतलब यह है कि आपका समय तो बचेगा ही इसके साथ साथ आप 136 किलोमीटर कम गाड़ी चलाएंगे, जिसका सीधा असर आपके बजट पर पड़ेगा।
Read More- Budget session: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगी आम आदमी पार्टी और बीआरएस
Comments (0)