Pt. Dhirendra Shastri : बागेश्वर धाम वाले बाबा यानी के धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बने हुए है। पं. धीरेंद्र शास्त्री अपनी चमत्कारी शक्तियों को लेकर चर्चा में हैं। बाबा के पास रोजाना सैकड़ो लोग अपनी समस्या लेकर जाते है। लोगों की इन समस्याओं में प्रेम विवाह वाली समस्याएं भी होती है। बाबा सभी समस्याओं के साथ ही प्रेम विवाह की समस्या का भी समाधान करते है। लेकिन, बाबा की एक महिला शिष्या (Pt.Dhirendra Shastri) में से कुछ ने तो उनसे ही प्रेम का इजहार कर दिया। इन में एक लड़की बाबा के लिए इस कदर दिवानी हो गए कि सबके सामने ही शर्माते हुए गाना गाने लगी। अपने प्यार का इजहार करने लगी।
बाबा का रिएक्शन
बाबा के दीवानी उनकी शिष्या ने कहा- यूट्यूब पर आपको देख रही थी...दिल से...तो मैं सोच रही थी कि छतरपुर आपसे मिलने जरूर जाउंगी, मेरे को आपसे बहुत ज्यादा..." इतना बोलते-बोलते महिला शर्माने लगी, इसके बाद महिला 'लगन तुम से लगा बैठे' गाना गाने लगी। जिसपर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे और बाबा धीरेंद्र शास्त्री भी हंसने लगे। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ये नई-नई भक्ति है, इसपर महिला ने कहा- हां, लेकिन सच्ची वाली है।
कहा से शुरु हुआ विवाद
दरअसल ये चर्चा महाराष्ट्र के नागपुर से शुरू हुई, उस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का दरबार लगा था जिसमें अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने उन पर जादू-टोने और अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था। पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) पर दिव्य दरबार और प्रेत दरबार की आड़ में जादू-टोना को बढ़ावा दिए जाने का आरोप था। read more- Pandit Dhirendra Shastri: मंत्री उषा ठाकुर ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विरोध कर रहे लोगों के बारे में कहा ये…
इसके बाद से विवाद जारी है। अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने कहा कि जब बागेश्चर धाम सरकार को चमत्कार साबित करने के लिए चुनौती दी गई है तो वह कथा बीच में ही छोड़कर चले गए। इसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भी बयान आया। उन्होंने चुनौती देने वालों को रायपुर बुलाया, जहां अभी उनकी रामकथा चल रही है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने कई मीडियाकर्मियों के सामने चमत्कार करने का दावा किया। एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर के चाचा का नाम लेकर मंच से बुलाया। अब ये वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। पं. धीरेंद्र शास्त्री के अनुयायी इसे चमत्कार मानते हैं।
Comments (0)