राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों अपनी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे है, यह यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है और इस समय जम्मू-कश्मीर में है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में एक महिला राहुल गांधी से पूछ रही है कि, क्या वो शादी करेंगे। महिला की बात सुन कर राहुल गांधी मुस्कुरा देते हैं और बड़ी ही सहजता के साथ कहते है कि, हां करेंगे, लेकिन कुछ शर्त हैं।
सही लड़की मिल जाएगी, तो मैं शादी कर लूंगा - Rahul Gandhi
राहुल गांधी ने बड़ी ही सहजता से कहा कि, वह शादी करेंगे, जब सही लड़की मिल जाएगी। उनसे सवाल पूछा गया कि, क्या आप जल्द ही किसी भी समय शादी करने की योजना बना रहे है? इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया- जब सही लड़की मिल जाएगी, तो मैं शादी कर लूंगा। आपको बता दें कि, यह वायरल वीडियो को कांग्रेस के एक नेता ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया गया है।
आप मुझे परेशानी में डालोगे
राहुल गांधी से आगे पूछा गया कि, क्या उनके पास चेकलिस्ट है, उन्होंने जवाब दिया- नहीं, बस एक प्यार करने वाला व्यक्ति, जो बुद्धिमान हो। इस महिला (इंटरव्यू वाली) ने मजाक में कहा कि, लड़कियों को आपको मैसेज मिल गया है, तो राहुल गांधी मुस्कुराये और बोले ठीक है, अब आप मुझे परेशानी में डालोगे।
मेरे जीवनसाथी में मां दादी मां के गुण हो
आपको बता दें कि, पिछले साल दिसंबर 2022 में राहुल गांधी ने कहा था कि, वह चाहेंगे कि, उनका जीवनसाथी में उनकी मां (सोनिया गांधी) और दादी मां (इंदिरा गांधी) के गुण हो। राहुल गांधी ने यह भी कहा था कि, मैं उस महिला को पसंद करूंगा, जिसमें मेरी मां और मेरी दादी मां के गुणों का मिश्रण हो।
ये भी पढ़ें - Ramcharitmanas : SP नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने उगला जहर, ‘रामचरितमानस’ को बताया बकवास
Comments (0)