आज दोपहर लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी। उससे पहले ही भाजपा ने आज मैं मोदी का परिवार हूँ गीत लॉन्च कर दिया। 3 मिनट 13 सेकण्ड के इस गीत में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई है। केंद्र की सत्ता में तीसरी बार लौटने की तैयारी कर रही भारतीय जनता पार्टी ने इस गीत को ठीक चुनाव से पहले लॉन्च कर विपक्ष को कड़ा जवाब दिया है।
विपक्ष के नेता लंबे वक़्त से प्रधानमंत्री मोदी एवं उनके परिवार पर तंज कसते रहे हैं। लेकिन बीते दिनों इंडी गठबंधन की पटना रैली में लालू यादव ने जब सीधा मोदी पर उनके बच्चे नहीं होने, निजी परिवार नहीं होने पर प्रहार किया तो बीजेपी ने “मैं हूँ मोदी का परिवार” कैंपेन ही आरम्भ कर दिया। कैंपेन में बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के साथ मोदी का परिवार जोड़कर कहा कि हम सब मोदी का परिवार हैं तथा आज इसी क्रम में बीजेपी ने विपक्ष को जवाब देते हुए “मैं मोदी का परिवार हूँ” गीत लॉन्च कर दिया, 3 मिनट 13 सेकण्ड के इस गीत में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण, मोदी सरकार की सफलताओं का जिक्र है।
मेरा भारत-मेरा परिवार
— BJP (@BJP4India) March 16, 2024
मेरे दिल के घर में वो रहता
मेरी फिक्र हमेशा करता है…
दुख दर्द मेरा समझे वो,
मेरी खुशी में शामिल रहता है…
वो नहीं अकेला खड़ा यहां,
मैं उसका संसार हूं…
मैं मोदी का परिवार हूं...#MainHoonModiKaParivar pic.twitter.com/AB6GMZFTNp
Comments (0)