पूरे देश की नजर इस वक्त पेरिस ओलंपिक पर है और इस बार भारत पेरिस ओलंपिक में कमाल कर रहा है. अब तक भारत तीन मेडल घर ला चुका है. इस बीच डाक विभाग ने पेरिस ओलंपिक का जश्न मनाने के लिए एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है. इस मौके पर भारत के खेल मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे और दोनों ने मिलकर इस डाक टिकट को लॉन्च किया. साथ ही इस मौके पर कई प्रतिष्ठित खेल हस्ती भी मौजूद थे, जिनकी उपस्थिति में स्मारक डाक टिकट जारी किया गया. यह टिकट जहां एक तरफ भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएगा, वहीं यह दूसरी तरफ भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में बढ़ती तरक्की का जश्न मनाता है. यह डाक टिकट एथलीटों और खेल में उनके समर्पण, मेहनत, हुनर की सरहाना करने का काम करेगा.
डाक विभाग में विशेष डाक टिकट जारी करके महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं को मनाने की एक लंबे समय से परंपरा चली आ रही है. ओलंपिक के डाक टिकट जारी करने की पहल न केवल ओलंपिक का जश्न मनाती है बल्कि देश भर के युवा एथलीटों और खेल प्रेमियों को प्रेरित करने का भी काम करती है.
Comments (0)