Rahul Gandhi : अडानी ग्रुप के खिलाफ लगे धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। इस मुद्दे पर आज यानी सोमवार 6 फरवरी को भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सदन से लेकर सड़क तक प्रदर्शन किया। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमला बोला है।
Rahul Gandhi ने कहा - अडानी मुद्दे पर सरकार नहीं चाहती चर्चा करना
राहुल गांधी ने कहा कि, सरकार पूरी कोशिश करेगी कि, संसद में अडानी मुद्दे पर किसी भी तरह की चर्चा न हो। सरकार नहीं चाहती कि इस मामले पर संसद में चर्चा हो। सरकार डरी हुई है। संसद में चर्चा हो। देश को पता चलना चाहिए कि, अडानी जी के पीछे कौन शक्ति है।
दूध का दूध पानी का पानी हो
राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, मैं सरकार के बारे में काफी समय से बोल रहा हूं कि 'हम दो, हमारे दो'। अब मोदी जी पूरी कोशिश करेंगे कि अडानी जी पर चर्चा न हो। उसका कारण है, कारण आप जानते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, मैं 2-3 साल से ये मुद्दा उठा रहा हूं। मैं चाहता हूं कि दूध का दूध पानी का पानी हो जाए। जो लाखों करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है उसके बारे में संसद में चर्चा हो।
विपक्ष ने पीएम से मांगा जवाब
कांग्रेस लगाता अडानी मुद्दे पर मुखर है। कांग्रेस लगातार सदन में चर्चा करने की मांग कर रही है और इस मुद्दे पर पीएम से जवाब देना चाहिए। आपको बता दें कि, अमेरिका की शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने रिपोर्ट जारी करते हुए आरोप लगाया कि, अडानी ग्रुप शेयरों के हेरफेर और धोखाधड़ी में शामिल रहा है। इन आरोपों पर अडानी ग्रुप की ओर से साफ-साफ खारिज किया गया है।
ये भी पढ़ें - Tripura Election 2023: त्रिपुरा में अमित शाह ने कहा-‘पहले बम धमाकों से गूंजता था पूर्वोत्तर, अब सुनाई देती है विकास की आवाज’
Comments (0)