New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'जयपुर महाखेल' (Jaipur Mahakhel) के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि इस कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान की राजधानी में जयपुर से लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा किया गया है।
आपको बता दें कि महाखेल की शुरुआत 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के दिन की गई थी। इस साल यह महाखेल (Jaipur Mahakhel) कबड्डी प्रतियोगिता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिसमें 450 से अधिक ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं और वार्डों के 6,400 से अधिक युवाओं और खिलाड़ियों की भागीदारी देखी गई है।
पीएम दोपहर 1 बजे करेंगे संबोधित
पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। पीएमओ की ओर से कहा गया है कि इस आयोजन का उद्देश्य जयपुर के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना और खेल को करियर के विकल्प के तौर में अपनाने के लिए प्रेरित करना है। दरअसल, आज चित्रकुट स्टेडियम में इस समारोह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। दोपहर 12.30 बजे सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की मौजूदगी में समारोह शुरू होगा और 1 बजे पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें मौजूद होंगे।
इतने लाख रूपए के पुरस्कार किए जाएंगे वितरण
कोटपूतली, बानसूर, जमवारामगढ, झोटवाड़ा, विराट नगर, आमेर, शाहपुरा और फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के 32 खेल मैदानों पर 512 पुरुषों और 128 महिलाओं की टीम इस खेल प्रत्योगिता में शामिल हुई हैं। जयपुर महाखेल के तहत कुल 22 लाख रुपए के पुरस्कार वितरण किए जाएंगे।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को दी जाएगी ट्रेनिंग
हर विधानसभा क्षेत्र में विजेता रहने वाली महिला या पुरूष टीमों को 21000 रुपये, रनर-अप टीमों को 11000 रुपये, लोकसभा स्तर पर महिला और पुरूष विजेता टीमों को 51000 रुपये, रनर-अप टीम को 31000 रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही राजस्थान कबड्डी फेडरेशन भी जयपुर महाखेल के 20 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को स्पेशल ट्रेनिंग देगी।
Read More- Dipa Karmakar: भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर पर लगा 21 महीने का प्रतिबंध, ITA ने लगाया प्रतिबंध
Comments (0)