बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे। शीतलहर के बीच बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है।
RJD के 3 विधायकों ने पाला बदला
विधानसभा में बहुमत परीक्षण से पहले बड़ा ‘खेला’ हो गया है। फ्लोर टेस्ट से पहले अभी तक जहां भाजपा विधायक रश्मि वर्मा, भागीरथी देवी और मिश्री लाल यादव सदन में नहीं पहुंचे हैं। इसके अलावा JDU विधायक बीमा भारती भी सदन में नहीं पहुंची है। तेजस्वी यादव को झटका देते हुए RJD विधायक नीलम देवी, चेतन आनंद और प्रहलाद यादव ने पाला बदल लिया और सत्ता पक्ष में आकर बैठे।
विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को पद से हटाया गया
बिहार विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी को हटाने का प्रस्ताव राज्य विधानसभा में पेश किया गया। प्रस्ताव पारित हो गया है और अध्यक्ष को हटा दिया गया है।
Comments (0)