प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 6 फरवरी को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। जहां वह कर्नाटक के तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा निर्मित एशिया के सबसे बड़े हेलीकॉप्टर कारखाने (HAL Helicopter) का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
कारखाने का मुख्य उद्देश्य हेलिकॉप्टर निर्माण के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाना है। एचएएल की 20 साल में 3 से 15 टन के 1,000 से अधिक हेलिकॉप्टर बनाने की योजना है।
रक्षा मंत्रालय का बयान
रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि, 615 एकड़ में फैली हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. (HAL) की ग्रीनफील्ड हेलिकॉप्टर फैक्टरी (HAL Helicopter) को देश की हेलिकॉप्टर से संबंधी सभी आवश्यकताओं को एक ही जगह उपलब्ध करवाने के लिए बनाया गया है। फैक्टरी में शुरु में केवल लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टरों का ही निर्माण होगा।
एलयूएच (LUH) स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित 3-टन क्लास, सिंगल-इंजन मल्टीपरपज यूटिलिटी हेलीकॉप्टर है। बता दें कि भविष्य में फैक्टरी का विस्तार अन्य हेलीकॉप्टरों जैसे लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) और इंडियन मल्टीरोल हेलीकॉप्टर (IMRH) के निर्माण के साथ-साथ LCH, LUH, सिविल ALH और IMRH की मरम्मत के लिए किया जाएगा। कारखाने में भविष्य में सिविल एलयूएच के निर्यात की भी संभावना है।
पीएम के अन्य कार्यक्रम
इसके अलावा प्रधानमंत्री तुमकुरु औद्योगिक टाउनशिप की आधारशिला भी रखेंगे। राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के तहत, यह विकास 8,484 एकड़ में फैला हुआ है और इसे चेन्नई बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे के हिस्से के रूप में लिया गया है। इसके अलावा मोदी तुमकुरु के तिपतुर और चिक्कानायकनहल्ली में दो जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
भूमि पेडनेकर ने किए महाकाल के दर्शन, अपकमिंग फिल्म के लिए मांगा आशीर्वाद
Comments (0)