दो महीने के इंतजार के बाद हुई बर्फबारी से ‘धरती का स्वर्ग' कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर का गुलमर्ग प्रकृतिप्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। कड़ाके की सर्दियों के दौरान बर्फबारी न होने के कारण लोगों को निराशा हाथ लगी थी। लोग बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और यह इंतजार आखिरकार जनवरी के अंत में खत्म हुआ, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों, दोनों के चेहरे पर खुशी लौट आई।
दो महीने के इंतजार के बाद हुई बर्फबारी से ‘धरती का स्वर्ग' कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर का गुलमर्ग प्रकृति प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। कड़ाके की सर्दियों के दौरान बर्फबारी न होने के कारण लोगों को निराशा हाथ लगी थी।
Comments (0)