उत्तराखंड विधानसभा में UCC 2024 बिल पेश कर दिया गया है। विधानसभा में चर्चा के बाद वोटिंग होगी और पारित होने के बाद बिल राज्यपाल के पास जाएगा। राज्यपाल से हरी झंडी मिलने के बाद कानूनी रूप में उत्तराखंड में लागू हो जाएगा।
UCC बिल पास होना तय है
आपको बता दें कि, उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है। ऐसे में बिल पास होना तय है। इस तरह UCC कानून लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा। उत्तराखंड में यूसीसी बिल पेश होने के बाद देशभर से प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है।
हम तो कुरान के हिसाब से चलते हैं
उत्तराखंड में यूसीसी बिल पेश होने के बाद मुस्लिम पक्ष इसका विरोध कर रहा है। समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने इस कानून का विरोध करते हुए कहा कि, चुनाव से पहले ही ऐसे बिल क्यों लाए जाते हैं ? इसके साथ ही सपा नेता ने आगे कहा कि, हम तो कुरान के हिसाब से चलते हैं और चलते रहेंगे। आप चाहे जितने कानून ले आओ।
यह लोगों को समान अधिकार देता है
वहीं उत्तराखंड विधानसभा में पेश किए गए यूसीसी बिल पर उत्तराखंड बीजेपी विधायक शिव अरोड़ा ने कहा कि, यह हमारे लिए ऐतिहासिक क्षण है। यूसीसी से बड़ी खुशी क्या हो सकती है? यह लोगों को समान अधिकार देता है।
Comments (0)