जगदीशपुर: जगदीशपुर के राजद विधायक राम विशुन सिंह लोहिया (Bihar Politics) को पार्टी का पटना जिला प्रभारी बनाए जाने पर राजद नेताओ ने खुशी जाहिर करते विधायक को बधाई दी है और कहा कि राम विशुन लोहिया के राजद प्रभारी बनने से पटना जिले मे पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी। मालूम हो कि राजद प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह ने पत्र जारी कर जगदीशपुर विधायक को पटना का पार्टी प्रभारी मनोनीत किया है। वही विधायक लोहिया ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर राजद प्रदेश नेतृत्व ने पार्टी में जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे निष्ठा के साथ पूरा करते हुए पार्टी संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे।
जगदीशपुर के राजद विधायक राम विशुन सिंह लोहिया को पार्टी का पटना जिला प्रभारी बनाए जाने पर राजद नेताओ ने खुशी जाहिर करते विधायक को बधाई दी है और कहा कि राम विशुन लोहिया के राजद प्रभारी बनने से पटना जिले मे पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी।
Comments (0)