New Delhi: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से विपक्षी दल सरकार पर हमला कर रही है। मल्लिकार्जुन (Hindenburg Report) खरगे ने भारतीय जीवन बीमा निगम को लेकर सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं और उन पर निशाना भी साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम का नाम बदलकर करोड़पतियों के लिए निवेश लूटो लूट इन्वेस्टमेंट फॉर क्रोनीज कर दिया है।
खरगे ने ये किया ट्वीट
मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर लिखा कि सरकार (Hindenburg Report) ने भारतीय जीवन बीमा निगम का नाम बदलकर करोड़पतियों के लिए निवेश लूटो 'लूट इन्वेस्टमेंट फॉर क्रोनीज' कर दिया है। उन्होंने लिखा कि एलआईसी के शेयरों में केवल 2 दिनों में 22,442 करोड़ का नुकसान हुआ है। एलआईसी अडानी की प्रमुख इकाई में अधिक पैसा लगा रही है, जबकि 29 करोड़ पॉलिसीधारक एलआईसी से जुड़े हुए हैं।
विपक्ष ने सेबी से की जांच की मांग
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने अडानी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की सेबी से जांच कराने की मांग की थी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि आरोपों की भारतीय वित्तीय प्रणाली की स्थिरता और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार भारतीय रिजर्व बैंक और सेबी द्वारा जांच की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम और भारतीय स्टेट बैंक जैसे वित्तीय संस्थानों के अडानी समूह के उच्च जोखिम वाले संस्थानों को वित्तीय स्थिरता प्रदान करने से उन करोड़ों भारतीयों पर प्रभाव पड़ता है, जिनकी बचत वित्तीय प्रणाली के इन स्तंभों द्वारा की जाती है।
ये है मामला
बता दें कि अदाणी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके बाद अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर तेजी से नीचे आए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम अडानी को एक दिन में लगभग 6 बिलियन डॉलर (लगभग 48,600 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है। हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद गौतम अदाणी के नेटवर्थ में लगभग 5 प्रतिशत की कमी आई है।
Read More- Mann Ki Baat: PM Modi ने की साल की पहली मन की बात, कहा ‘लोकतंत्र हमारे रंगों में है’
Comments (0)