Jammu-Kashmir - डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सरकार के अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि, धारा 370 और 35A के हटने के बाद केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा थोड़ा ठंडा हो रहा था।
Jammu-Kashmir में सरकार लोगों को उनकी जमीन से बेदखल कर रही है
उग्रवाद समाप्त हो रहा था, लोग खुलेआम बाहर घूम सकते थे। राज्य में हड़ताल और पथराव खत्म हो रहा था, लेकिन केंद्र सरकार ने इसका लाभ उठाया, बल्कि सरकार लोगों को उनकी जमीन से बेदखल कर रही है। इससे सरकार ने खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है।
अतिक्रमण विरोधी अभियान से भ्रष्टाचार हो रहा है
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि, अतिक्रमण विरोधी अभियान से भ्रष्टाचार हो रहा है, क्योंकि, राज्य के लोग यह सुनिश्चित करने के लिए राजस्व अधिकारियों को रिश्वत दे रहे हैं कि, वह उस लिस्ट में ना आए जिन्होंने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हैं।
जम्मू-कश्मीर में यात्रा ले गया था- पीएम
इससे पहले संसद में पीएम मोदी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि, बीती शताब्दी के उत्तरार्ध में मैं भी जम्मू-कश्मीर में यात्रा ले गया था। पीएम ने कहा कि, तब मैं अपने साथ लाल चौक में तिरंगा फहराने का संकल्प लेकर गया था। उस समय राज्य में आतंकियों ने पोस्टर लगाए थे कि, देखते हैं किसने अपनी मां का दूध पीया है जो लाल चौक पर झंडा फहराता है। आपको बता दें कि, भारत जोड़ो यात्रा का आखिरी पड़ाव जम्मू-कश्मीर था।
ये भी पढ़ें - Ind vs Aus: आज से शुरु होगी Border Gavaskar Trophy, WTC फाइनल पर टिकी है दोनों टीमों की निगाहें
Comments (0)