प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को कहा कि आम आदमी पार्टी ने कथित दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Policy) से मिले पैसों का इस्तेमाल गोवा में चुनाव प्रचार के लिए किया। ईडी ने चार्जशीट में कहा, "अब तक की जांच से पता चला है कि इस फंड का कुछ हिस्सा आप के चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किया गया था।" बता दें कि गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में हुए थे जिसमें आप ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी
ईडी ने दायर करी चार्जशीट
ईडी के मुताबिक, आप के सर्वे दल में शामिल लोगों को करीब 70 लाख रुपये का नकद भुगतान किया गया था। जांच एजेंसी ने कहा कि, “आप के संचार प्रभारी विजय नायर ने अभियान से संबंधित कार्य में शामिल कुछ लोगों को नकद में भुगतान प्राप्त करने के लिए कहा था।”
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ईडी ने यह भी आरोप लगाया है कि दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Policy) के आरोपी और आप के संचार प्रभारी विजय नायर ने अपने फोन से इंडोस्पिरिट्स के प्रमुख समीर महेंद्रू और दिल्ली के सीएम अरविन्द्र केजरीवाल के बीच फेसटाइम वीडियो कॉल की व्यवस्था की थी। दरअसल ईडी ने इससे पहले पिछले साल शराब घोटाला मामले में कारोबारी समीर महेंद्रू और उनके चार फर्मों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।
ईडी ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की संलिप्तता वाले दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोप पत्र दायर किया था। जांच एजेंसी ने, हालांकि, सिसोदिया को मामले में आरोपी घोषित नहीं किया है।
ये भी पढ़े: गुलाम नबी आजाद ने अमित शाह से की मुलाकात
क्या है पूरा मामला
आप सरकार की दिल्ली आबकारी नीति 2021-22, इसमें उपभोक्ताओं के लिए बड़ी छूट की पेशकश की गई थी। हालांकि भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते आबकारी नीति को 31 जुलाई को रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने आबकारी नीति में कथित गड़बड़ी के चलते इसकी सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।
Read more: अधीर रंजन चौधरी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, जेब कटुआ है सरकार
Comments (0)