Budget session 2023: संसद के बजट सत्र (budget session) के तीसरे दिन कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में विपक्ष (Opposition) ने जोरदार हंगामा किया। हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर बहस की मांग करने वाले विपक्ष के हंगामे के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने LIC, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा बाजार मूल्य खोने वाली कंपनियों में निवेश के मुद्दे पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत बिजनेस नोटिस दिया था जिसे निलंबित कर दिया गया।
हमारे नोटिस खारिज हो जाते
खड़गे ने कहा कि लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए संयुक्त संसदीय समिति या सुप्रीम कोर्ट के CJI की देखरेख में एक टीम इसकी जांच करे। खड़गे ने कहा कि हमारे नोटिस खारिज हो जाते हैं। जब हम महत्वपूर्ण मुद्दे उठाते हैं उन पर चर्चा के लिए समय नहीं दिया जाता। LIC, SBI और अन्य राष्ट्रीय बैंकों में गरीब लोगों का पैसा है और इसे चुनिंदा कंपनियों को दिया जा रहा है।
समान विचारधारा वाले दलों की बैठक हुई
संजय राउत मीडिया से बात करते हुए कहा कि संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दल हिंडनबर्ग रिपोर्ट और अडानी स्टॉक क्रैश का मुद्दा उठाएंगे। बता दें कि सदन के पटल पर केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए गुरुवार सुबह संसद में विपक्षी समान विचारधारा वाले दलों की बैठक हुई।
प्रह्लाद जोशी ने कहा
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विपक्ष संसद में किसी भी विषय पर चर्चा कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने ये कहा कि बजट और राष्ट्रपति के अभिभाषण के संबंध में रचनात्मक सुझाव दिए जाएं। मैं विपक्ष से सदन को सुचारू रूप से चलने देने की अपील करता हूं।
ये भी पढ़े- Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बजट की सराहना की, बजट को बताया समृद्ध और समावेशी
Comments (0)