Budget Session - गौतम अडानी के मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में भीषण संग्राम छिड़ा हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर जोरदार प्रहार किया। तीखे तेवरों के साथ सियासी प्रहार कर रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के भाषण (Budget Session) के दौरान एक ऐसा मौका आया जब पीएम मोदी के साथ पूरा सदन जोर-जोर कर हंस पड़ा।
Budget Session के दौरान खड़गे ने मोदी सरकार को घेरा
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर संसद में चर्चा जारी है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अडानी मामले पर केंद्र की मोदी सरकार को घेर रहे थे। उसी समय पीएम मोदी से उन्होंने संसद की तरफ ध्यान देने की अपील की। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, पीएम मोदी हमेशा ही चुनावी मोड में होते है।
सदन पीएम मोदी और सांसदों के ठहाकों से गूंज उठा
अपने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि, इधर संसद चल रही है, उधर पीएम मेरे संसदीय क्षेत्र कलबुर्गी पहुंच गए। उन्होंने कहा कि, अरे भाई मेरा एक ही संसदीय क्षेत्र है। आपको वहीं मिल रहा है और 1 नहीं 2-2 मीटिंग कर रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे के इतना बोलते ही पूरा सदन पीएम मोदी और सांसदों के ठहाकों से गूंज उठा।
निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी की ली चुटकी
इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी को ट्रोल करते हुए कहा कि, आज सदन में एक प्रेत आकर भाषण देकर चला गया। दुबे ने आगे बोलते हुए कहा कि, आप लोगों ने प्रेत को बोलने दिया। मैं स्पीकर साहब से कहना चाहता हूं कि आज सदन में प्रेत आकर बोलकर चला गया।
ये भी पढ़ें - Mohan Markam: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने राज्यपाल अनुसुईया उइके को पत्र लिखकर की ये मांग
Comments (0)