बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी के सरकार बनाने के दावे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी के सरकार बनाने के दावे पर राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख ने कटाक्ष करते हुए कहा कि, ऐसे ही भाजपा सरकार बना लेगी? हम लोग के यहां रहते हुए ? जनता अब बीजेपी वालों को अच्छे से जान चुकी है।
बिहार की सियासत गरमाई
राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के इस बयान के बाद बिहार की सियासत और गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, लालू जी को अब हकीकत समझनी चाहिए। बिहार की जनता बदलाव चाहती है और बीजेपी अपनी सरकार बनाने में पूरी तरह से सक्षम है।
राजनीतिक सरगर्मी तेज
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। एक ओर एनडीए (BJP-जदयू) अपनी जीत का दावा ठोक रही है, तो वहीं राजद और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी को घेरने में जुटी हुई है। ऐसे में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बयान से बिहार की चुनावी राजनीति में नया मोड़ आ सकता है।
Comments (0)