बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने कई बार ऐलान किए हैं. जिसमें कैंसर हॉस्पिटल में डे-केयर की शुरुआत, कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का इलाज आसानी से किया जाएगी.
डे-केयर की स्थापना
साथ ही कैंसर और दूसरी गंभीर बीमारियों की दवा की कीमत कम कर दी जाएगी. ताकि इलाज के दौरान दवा की कीमत के कारण आम लोगों को एक आर्थिक दिक्कत से गुजरना पड़ता है. निर्मला सीतारमण ने एलान किया कि केंद्र सरकार राज्यों के सहयोग से गांवों में आम लोगों के कल्याण के लिए स्वास्थ सुरक्षा देते हुए इस बजट में 200 कैंसर डे केयर केंद्र खोले जाने की घोषणा की गई है. इससे गांव के मरीजों शुरुआती चेकअप में सहायती मिलेगी
Comments (0)