प्रयागराज के महाकुंभ से एक बड़ी सामने आई है। महाकुंभ के सेक्टर 22 छतनाग झूंसी में बने टेंट सिटी में बृहस्पतिवार को आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। जब तक लोग कुछ समझ पाते आगे ने विकराल रूप धारण कर लिया। टेंट सिटी के दर्जन भर से अधिक टेंट जलकर राख हो गए। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
पहले भी हुई थी आग की घटना
बता दें कि इससे पहले भी 19 जनवरी को महाकुंभ में बड़ा हादसा हुआ था। कुंभ में सेक्टर-19 में बनाए गए गीता प्रेस के पंडालों में आग लग गई थी। आग से कई टेंट जल कर राख हो गए थे। सिलेंडर भी ब्लास्ट हुआ था, जिससे आसमान में धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया था, जिससे किसी तरह का बड़ा हादसा नहीं हुआ।
Comments (0)