पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा पुरुलिया-जमशेदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 18 पर स्थित बलरामपुर थाना क्षेत्र के नामसोल प्राथमिक विद्यालय के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, एक कार में सवार 9 लोग पुरुलिया से झारखंड की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पुरुलिया-जमशेदपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments (0)