वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में नया इनकम टैक्स बिल 2025 पेश कर दिया है। इससे पहले, 7 फरवरी 2025 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस बिल को मंजूरी दी थी। यह नया विधेयक लगभग 60 साल पुराने इनकम टैक्स एक्ट की जगह लेगा और टैक्स सिस्टम को सरल, पारदर्शी और अधिक प्रभावी बनाएगा। विपक्ष के हंगामे के बीच पेश होते ही इस बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेज दिया गया। आयकर प्रावधानों को सरल ढंग से पेश करने के लिए यह विधेयक तैयार किया गया है। इस विधेयक में ‘आकलन वर्ष’ जैसी जटिल शब्दावली की जगह ‘कर वर्ष’ की संकल्पना रखी गई है।
वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट लोकसभा में पेश
‘नया आयकर बिल’ के साथ ही वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट भी लोकसभा में पेश कर दिया गया है। वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट लोकसभा में भी पेश हो गई है। जगदंबिका पाल ने भारत माता की जय के नारों के बीच जेपीसी रिपोर्ट पेश किया। गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष की ओर से लगाए गए डिसेंट नोट्स हटाए जाने के आरोप पर कहा कि आपको जो भी जोड़ना है, जोड़िए। हमारी पार्टी को कोई आपत्ति नहीं है। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि इसे लेकर कुछ सदस्य हमसे मिले थे। उनके डिसेंट नोट्स को एनेक्सर में शामिल कर लिया गया है। विपक्ष के सदस्य वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं।
Comments (0)