उद्धव गुट वाली शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि, भाजपा को चुनौती देने के लिए आगे की रणनीति तय करने को लेकर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सभी दलों को एक साथ आना चाहिए क्योंकि एक-दूसरे से लड़ने से कोई फायदा नहीं होने वाला। उन्होंने संसद परिसर में कहा कि, मुझे लगता है कि ‘इंडिया’ को एकजुट होकर काम करना चाहिए, एकजुट होकर सोचना चाहिए और यह महसूस करना चाहिए कि हमारी निजी राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं देश के हितों पर हावी हो रही हैं।
संविधान को बचाने की जरूरत है
राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हमें अपने लोकतंत्र, संविधान को बचाने की जरूरत है। यही कारण है कि ‘इंडिया’ गठबंधन एक साथ आया। चतुर्वेदी ने आगे कहा कि, अगर हम उस पूरी अवधारणा के खिलाफ जा रहे हैं, यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर कोई हार जाए, और एक-दूसरे को हराने में व्यस्त हैं, तो यह उस उद्देश्य की पूर्ति नहीं करेगा जिसके लिए हम एक साथ आए हैं।
हमें ईमानदार रहना चाहिए
प्रियंका चतुर्वेदी ने यहां यह भी कहा कि, हमें ईमानदार रहना चाहिए, संवाद करना चाहिए, मिलकर काम करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम भाजपा के खिलाफ जोरदार लड़ाई लड़ें। उन्होंने कहा कि, चुनाव से ठीक पहले बनने वाले अवसरवादी गठबंधन हमेशा इसी तरह खत्म होते हैं।
Comments (0)