उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को संत रविदास जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। योगी सरकार ने इसके लिए बुधवार को शासनादेश जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले रविदास जयंती पर निर्बधित अवकाश घोषित था। अब इसे सार्वजनिक अवकाश में बदल दिया गया है। नए आदेश के बाद स्कूल कालेज और सभी सरकारी ऑफिसों में रविदास जयंती के मौके पर छुट्टी रहेगी।
सार्वजनिक अवकाश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल 17 दिसंबर को जारी हुई अवकाश सूची में रविदास जयंती की छुट्टी दी थी। हालांकि उस समय इसे निर्बधित छुट्टियों की सूची में डाला गया था। इसके अनुसार हर कर्मचारी को सभी निर्बधित छुट्टियों में से किन्ही दो को लेने की छूट होती है। लेकिन अब सार्वजनिक अवकाश होने से होली, दीवाली की तरह छुट्टी हो गई है।
Comments (0)