महाराष्ट्र के जलगांव में हुए रेल हादसे को लेकर केंद्र से लेकर राज्य तक के नेताओं ने दुख जताया है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हादसे को बेहद दर्दनाक बताते हुए तत्काल मदद मुहैया कराने की बात कही। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे को लेकर दुख जाहिर किया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी हादसे पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा कि जलगांव जिले के पचोरा के पास दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कुछ लोगों की जान चली गई है। यह बहुत दर्दनाक है। हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं और जिला कलेक्टर शीघ्र ही वहां पहुंचेंगे।
उन्होंने कहा कि पूरा जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय में काम कर रहा है और घायलों के इलाज के लिए तत्काल व्यवस्था की जा रही है। सामान्य अस्पताल के साथ-साथ आसपास के अन्य निजी अस्पतालों को भी इलाज के लिए तैयार रखा गया है। हम पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और सभी आवश्यक सहायता तुरंत प्रदान की जा रही है।
सीएम फडणवीस से की बात : अमित शाह
हादसे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ रेल हादसा अत्यंत दुःखद है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात कर हादसे की जानकारी ली। स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद पहुंचा रहा है।
Comments (0)