अमेरिका में रह रहे आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू से जुड़ा संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' (एसएफजे) पूर्वोत्तर को सुलगाने की कोशिश कर रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने अपने नोट में बताया है कि एसएफजे मणिपुर में ईसाइयों को उकसाने में लगा है और अलगाववाद को बढ़ावा दे रहा है। एसएफजे एक आतंकी संगठन है जिस पर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है। पन्नू खुद को उसका कानूनी सलाहकार कहता है। इतना ही नहीं, नोट में ये भी बताया गया है कि एसएफजे सेना में शामिल सिखों को भी सेना छोड़ने के लिए उकसाने की कोशिश कर रहा है।
पूर्वोत्तर में एसएफजे के नापाक इरादे
नोट में कहा गया है कि सिख फॉर जस्टिस मणिपुर में ईसाइयों को भारत से अलग होने के लिए उकसा रहा है। ऐसा शायद पहली बार हुआ है जब एजेंसियों को आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के संगठन के पूर्वोत्तर में सक्रिय होने और मणिपुर में गड़बड़ी की साजिश में शामिल होने का इनपुट मिला है। मणिपुर मई 2023 से ही जातीय संघर्ष की आग में झुलस रहा है। हिंसा की वजह से अबतक 60 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं।
Comments (0)