प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में हर रोज भक्तों की भीड़ पहुंच रही है, जिससे प्रयागराज में आठवीं तक के स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। भारी भीड़ के चलते प्रयागराज के आठवीं तक के स्कूल अब 15 फरवरी तक बंद रहेंगे। आठवीं तक के स्कूलों की पढ़ाई अब 15 फरवरी तक ऑनलाइन मोड में जारी रहेगी। पिछले करीब तीन हफ्तों से ऑनलाइन मोड में ही आठवीं तक के स्कूल चल रहे हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर BSA प्रवीण कुमार तिवारी ने आदेश जारी किया।
दो करोड़ से अधिक लोगों ने बुधवार को किया स्नान
बता दें कि महाकुंभ के पांचवें स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर बुधवार को शाम छह बजे तक दो करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। सरकार ने इस दौरान स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई। बुधवार तड़के सुबह से ही चारों दिशाओं से महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चों समेत श्रद्धालुओं का गंगा और संगम घाट की ओर आगमन जारी है।
Comments (0)