क्या दिल्ली में बीजेपी किसी महिला को सीएम बना सकती है? ये सवाल सियासी गलियारों में तेजी से घूम रहा है। क्योंकि दिल्ली में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर वोट किया है। दूसरी बात ये भी है कि बीजेपी शासित किसी भी राज्य में महिला सीएम नहीं हैं। दिलचस्प है कि दिल्ली की सियासत में तीन महिला दिवंगत सुषमा स्वराज, दिवंगत शीला दीक्षित और कार्यवाहर सीएम आतिशी इस पद पर काबिज रह चुकी हैं।
रेस में कौन-कौन महिला नेता?
शालीमार बाग से विधायक बनीं रेखा गुप्ता का नाम इस रेस में चल रहा है। वो बनिया समाज से आती हैं। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी इसी समाज से आते हैं। दूसरा नाम शिखा रॉय का लिया जा रहा है। वो ग्रेटर कैलाश से जीती हैं और उन्होंने दिल्ली के मंत्री निवर्तमान सौरभ भारद्वाज को मात दी है।
महिला चेहरे पर क्यों दांव लगा सकती है बीजेपी?
महिला को सीएम बनाने के पीछे एक बड़ा कारण नाराजगी या असंतोष को खत्म करना है। राजनीति के जानकार मानते हैं कि महिला नेता को आगे करके बीजेपी किसी भी नाराजगी को पनपने से पहले ही खत्म कर सकती है। क्योंकि दिल्ली की रेस में कई दिग्गजों के नाम भी लिए जा रहे हैं।
बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को सत्ता से बेदखल करते हुए बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की। पार्टी का दावा है कि उसे हर वर्ग का वोट मिला है। ऐसे में पार्टी किसी ऐसे मुख्यमंत्री पद पर एक ऐसे नेता को काबिज करना चाहती है जिससे एक बड़ा सियासी संदेश दिया जाए।
Comments (0)