भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिंपिक में सिल्वर मेडल हासिल किया है। नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में सीजन बेस्ट 89.45 स्कोर किया। 6 में से उनके बाकी के 5 प्रयास असफल रहे। इसके साथ ही भारत के पेरिस ओलंपिक में पदकों की संख्या 5 हो गई है। इनमें 3 शूटिंग, 1 हॉकी और 1 जेवलिन थ्रो में मिला है। वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर भाला फेंका, जो कि ओलंपिक रिकॉर्ड है। अपने 6 में से दो बार नदीम ने 90 मीटर से ज्यादा की दूरी तय की। इनके अलावा चेक गणराज्य के याकूब वालेश ने 88.50 मीटर भाला फेंका। सिल्वर मेडल जीतने पर सीएम योगी ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। वहीं सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया (X) के द्वारा नीरज चोपड़ा को बधाई दी।
140 करोड़ भारतवासियों को आप पर गर्व है
सीएम योगी ने X पर नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए लिखा, “नीरज चोपड़ा जी आपका हार्दिक अभिनंदन! 140 करोड़ भारतवासियों को आप पर गर्व है। जय हिंद”।Glorious Silver
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 8, 2024
नीरज चोपड़ा जी आपका हार्दिक अभिनंदन!
140 करोड़ भारत वासियों को आप पर गर्व है।
जय हिंद!@Neeraj_chopra1
जीत की रुपहली बधाई
वहीं अखिलेश यादव ने X पर बधाई देते हुए लिखा कि “देश का मान बढ़ाने के लिए नीरज चोपड़ा के साथ समस्त सच्चे खेल प्रेमियों को ‘रजत पदक’ की जीत की रुपहली बधाई!”देश का मान बढ़ाने के लिए नीरज चोपड़ा के साथ समस्त सच्चे खेल प्रेमियों को ‘रजत पदक’ की जीत की रुपहली बधाई!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 9, 2024
Comments (0)