लोकसभा (Lok Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के चलते बीजेपी के सांसदों ने विपक्षी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी सांसदों ने पीएम मोदी की विदेश नीति की प्रशंसा करते हुए कसीदे पढ़ें और भ्रष्टाचार मुक्त शासन के दावे को सराहा। वहीं (Lok Sabha) यूपीए सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर भी बीजेपी ने कांग्रेस पर खूब हमला बोला।
खादी की दुर्दशा यूपीए सरकार में हुई
मध्य प्रदेश की होशंगाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद उदय प्रताप सिंह ने कांग्रेस और पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी सांसद उदय प्रताप सिंह ने यूपीए सरकार का कार्यकाल याद करते हुए कहा कि, खादी की जितनी दुर्दशा उस दौर में हुई, उतनी स्वतंत्रता के बाद कभी नहीं हुई थी। उन्होंने आगे यह भी कहा कि, तब TV खोलने से डर लगता था कि, कहीं कोई नया घोटाला तो नहीं आ गया।
सरदार पटेल के बाद देश के सबसे ताकतवर गृहमंत्री अमित शाह
उन्होंने कहा कि, यूपीए सरकार के समय नेता होने से डर लगता था कि, कहीं लोग ये न बोलने लगें कि, ये भ्रष्ट होगा। सांसद उदय प्रताप ने दावा करते हुए कहा कि, जब से देश में मोदी सरकार आई है तब से देश के हालातों में सुधार हुआ और मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का काम किया। उन्होंने पीएम मोदी के साथ देश के गृहमंत्री अमित शाह की भी प्रशंसा करते हुए उन्हें सरदार बल्लभ भाई पटेल के बाद देश का सबसे ताकतवर गृहमंत्री बताया।
Lok Sabha में बोले बीजेपी नेता - बहुत जल्द ही मथुरा में भी कृष्ण लोक बनेगा
उदय प्रताप सिंह ने मोदी सरकार के कार्य गिनाते हुए कहा कि, रामलला 500 साल से टकटकी लगाए बैठे थे। पहले किसी ने विवाद का समाधान कराने का प्रयास क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि, इतिहास याद रखेगा कि जब देश में राष्ट्र नायक की सरकार थी तब राम मंदिर का निर्माण हुआ। लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी को संबोधित करते हुए उदय प्रताप सिंह ने कि, चिंता मत कीजिए, बहुत जल्द ही मथुरा में भी कृष्ण लोक बनेगा।
ये भी पढ़ें - PM Modi Reply: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आज पीएम मोदी देंगे जवाब, सांसद निशिकांत दुबे ने की राहुल गांधी पर कार्यवाही की मांग
Comments (0)