PM Modi Speech - पीएम मोदी एक बार फिर राज्यसभा में कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर गरजे । उन्होंने (PM Modi ) कहा कि, हम देश को विकास का एक ऐसा मॉडल दे रहे हैं जिसमें हित धारकों को उसके सभी अधिकार मिलें। पीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, देश बार-बार कांग्रेस को नकार रहा है, लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस अपनी साजिशों से बाज नहीं आ रही है। उन्होंने कहा, देश की जनता न केवल उनको देख रही है बल्कि सजा भी दे रही है।
दशकों तक हमारे आदिवासी विकास से दूर रहे - PM Modi
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, हम एक ऐसी कार्य संस्कृति को लेकर आए हैं जो देश में मेरा-तेरा, अपना-पराया जैसे सभी भेदों को मिटाने वाली है। यह तुष्टिकरण की आशंकाओं को समाप्त कर देता है। वहीं पीएम ने आदिवासियों की प्रसंशा करते हुए कहा कि, देश की आजादी की लड़ाई में हमारे आदिवासियों का योगदान स्वर्णिम पृष्ठों से भरा हुआ है। इसके बाद भी दशकों तक हमारे आदिवासी विकास से दूर रहे और विश्वास का सेतु तो कभी बन ही नहीं पाया।
अटल जी की सरकार ने पहली बार आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया था
उन्होंने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि, अगर कांग्रेस ने आदिवासियों के कल्याण के लिए काम किया होता तो हमें इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती। उन्होंने कहा कि, अटल जी की सरकार ने पहली बार आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया था। पीएम ने कहा कि, हमने देश में आदिवासियों के बच्चों के लिए 500 नए एकलव्य स्कूल दिए हैं। 2014 से पहले देश में आदिवासियों के परिवारों को सिर्फ 14 लाख जमीन के पट्टे दिए गए थे, हमने केवल कुछ सालों के अंदर ही 7 लाख से अधिक पट्टे दिए हैं।
बीजेपी सरकार ने किसानों का सामर्थ्य बढ़ाया
पीएम मोदी यहीं नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, इनकी राजनीति, अर्थ नीति और समाज नीति वोटबैंक के आधार पर ही चलती थी, लेकिन हमने रेहड़ी-ठेले पटरी वालों की चिंता की। हमारी सरकार ने पीएम स्वनिधि और पीएम विकास योजना के माध्यम से समाज के एक बड़े वर्ग का सामर्थ्य बढ़ाने का काम किया है।
ये भी पढ़ें - PM Modi : पीएम का विपक्ष कर तंज, बोले – कीचड़ उसके पास था मेरे पास गुलाल, जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल
Comments (0)