Turkey Earthquake: तुर्किए (Turkey) में सोमवार को तेज भूकंप (Earthquake) आया। इस भूकंप की वजह से कई इमारतें धराशायी हो गईं है। इस भूकंप से अब तक 175 लोगों की मौत दर्ज हुई है। मौतों का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है वहीं हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भयंकर भूकंप से जूझ रहे तुर्की को मदद की पेशकश की है। पीएम मोदी (pm modi) ने कहा कि इस समय तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप पर हम सभी की नजरें हैं। बहुत से लोगों की दुखद मृत्यु और नुकसान की खबर हैं। भारत के 140 करोड़ लोगों की संवेदनाएं भूकंप पीड़ितों के साथ हैं। हम भूकंप पीड़ितों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं।
तुर्की को मदद की पेशकश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक 2023 कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने तुर्की को मदद की पेशकश की। लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप को हम सब देख रहे हैं। कई लोगों के मरने और नुकसान की खबरें आ रही हैं। पीएम मोदी ने कहा, भारत तुर्किए के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने को तैयार है।
तुर्की और सीरिया में भयंकर तबाही मची
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तुर्की के गाजियांटेप प्रांत में नूरदागी से 23 किलोमीटर (14.2 मील) पूर्व में आए घातक भूकंप के बाद तुर्की और सीरिया में भयंकर तबाही मची है। दोनों देशों में भूकंप से अब तक करीब 550 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कहा जा रहा है कि भारी संख्या में इमारतों को भी नुकसान हुआ है। लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इसपर ट्वीट किया और तुर्की और सीरिया दोनों को झटका देने वाले दुखद भूकंप में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया।
राष्ट्रपति रजब तैयब ने किया ट्वीट
तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने भूकंप की जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा, प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस भूकंप के दौरान करीब 6 बार लोगों ने झटके महसूस किए। राष्ट्रपति ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रभावित इलाकों में प्रवेश ना करें।
Comments (0)