उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने (Keshav Prasad Maurya) कहा कि, समाजवादी पार्टी हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस मामला उठाकर समाज में नफरत पैदा करने और लोगों को आपस में बांटने का काम कर रही है।
2024 चुनाव के बाद सपा समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी - Keshav Prasad Maurya
आपको बता दें कि, यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि, समाजवादी पार्टी अपने कर्मों से 2024 लोकसभा चुनाव के बाद खुद ही समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी। उन्होंने अपने संबोधन में आगे यह भी कहा कि, अखिलेश यादव सत्ता से हटने के बाद कोई चुनाव नहीं जीत सके हैं।
अखिलेश यादव की सरकार अपराधियों की सरकार थी
केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि, हमारे पीएम मोदी ने ऐसी व्यवस्था की है कि आज लाभार्थी को मिलने वाले लाभ का एक-एक पैसा भ्रष्टाचार से प्रभावित हुए बिना गरीब के खाते में पहुंच रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, अखिलेश यादव की सरकार अपराधियों की सरकार थी, लेकिन आज डबल इंजन की सरकार में अपराधी त्राहि-त्राहि कर रहे हैं।
मौर्य का विपक्ष पर निशाना
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, कांग्रेस पार्टी ने भगवान राम को काल्पनिक बताकर जो पाप किया है, उसी के चलते आज उनका नाम-निशान मिटता जा रहा है और आगे भी ऐसा ही होगा। डिप्टी सीएम मौर्य ने आगे विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, आज विपक्षी पार्टी बिना किसी मुद्दे के साथ सत्ता पाने के लिए हाथ-पांव मार रही है।
डबल इंजन की सरकार गरीबों के कल्याण के लिए जो कार्य कर रही है
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘डबल इंजन’ की सरकार गरीबों के कल्याण के लिए जो कार्य कर रही है, ऐसा सपा, बसपा, कांग्रेस की सरकार में कभी नहीं हुआ। उन्होंने कांग्रेस कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि, कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गरीबों के लिए योजना का हाल यह रहा कि तत्कालीन पीएम राजीव गांधी स्वीकार करते थे कि जब एक रुपया गरीब के लिए भेजा जाता था तो मात्र 15 पैसा मिलता था।
ये भी पढ़ें - Twitter down: दुनिया के कई देशों में ट्विटर डाउन, यूजर्स को हो रही परेशानी
Comments (0)