Dipa Karmakar: इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (ITA) ने भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर (Dipa Karmakar) को प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन के चलते 21 महीने के लिए बैन कर दिया गया है। ITA के अनुसार, करमाकर ने प्रतिबंधित हाइजेनामाइन का सेवन किया था। हालांकि, इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा लगाया ये बैन 10 जुलाई 2023 से प्रभावी होगा। बता दें कि हाइजेनामाइन (Higenamine) को विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की 2017 में प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में जोड़ा गया था। दीपा के सैंपल 11 अक्टूबर 2021 को कलेक्ट किए गए थे। अब डोप टेस्ट में फेल होने पर ITA की तरफ से बैन लगाया गया।
ओलंपिक्स में चौथे स्थान पर रही थीं
बता दें कि साल 2016 में हुए रियो ओलंपिक्स में दीपा करमाकर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। दीपा करमाकर रियो ओलंपिक्स में चौथे स्थान पर रही थीं। इससे पहले करमाकर ने ग्लासगो में 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य जीता था। ओलंपिक में अभी तक किसी भी भारतीय जिमनास्ट द्वारा यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। जानकारी के अनुसार, दीपा करमाकर ने प्रतिबंधित हाइजेमिन एस-3 बेटा-2 का सेवन किया था। दरअसल, हाइजेमिन एस-3 बेटा-2 को इंटरनेशनल डोपिंग एजेंसी ने प्रतिबंधित दवाओं की कैटेगरी में रखा है। पिछले दिनों दीपा करमाकर का सैंपल जांच के लिए लिया गया था। जिसके बाद भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर को दोषी पाने के बाद इंटरनेशनल टेस्टिंग 21 महीने के लिए बैन कर दिया है।
3 विश्व चैलेंज कप सीरीज में नहीं खेल पाएगी
ITA की तरफ से लगाए गए प्रतिबंध का मतलब है कि दीपा विश्व कप सीरीज के सभी टूर्नामेंटों और 6 विश्व चैलेंज कप सीरीज में से कम से कम 3 में नहीं खेल पाएंगी। प्रतिबंध खत्म होने के बाद वे 23 सितंबर से एंटवर्प में शुरू होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर इवेंट वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 के लिए पात्र होंगी।
ये भी पढ़े- Digvijay Singh : दिग्विजय सिंह को मानहानि केस में भोपाल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से मिली जमानत
Comments (0)