केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर की बेटी की आज ग्वालियर में शादी है। शादी के कार्यक्रम में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा सहित कुछ केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है। वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर ग्वालियर पुलिस महकमा हाई अलर्ट पर है। पुलिस प्रशासन ने मेहमानों की सुरक्षा और जिले की कानून व्यवस्था को देखते हुए व्यापक तैयारी की है।
जानिए कौन-कौन होगा शामिल
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी ग्वालियर व्यापार मेला मैदान में होगी। मीडिया के अनुमान के मुताबिक, शादी समारोह में 100 से ज्यादा हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। कुछ केंद्रीय मंत्री, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और देश भर के मुख्यमंत्री भी शिरकत कर सकते हैं। सोमवार (5 जून) को पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय में बैठक कर सुरक्षा उपायों व रणनीति पर चर्चा की थी।
दो हजार पुलिस कर्मियों की हुई तैनाती
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगू भाई पटेल शामिल होंगे। इसके अलावा पांच राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत कर सकते हैं। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर दो हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। ये जवान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के प्रभारी होंगे। यातायात को अलग तरीके से रूट भी किया जा सकता है।
हर पंडाल में बनेंगे अलग-अलग प्रकार के व्यंजन
दो हजार पुलिस जवानों के अलावा 50 अफसरों को भी मैदान में उतारा गया है। जिला प्रशासन ने सभी अफसरों की छुट्टियां कैंसिल कर दी है। ग्वालियर में शादी समारोह वाले स्थल के आसपास के सभी वीवीआईपी होटल और वीआईपी गेस्ट हाउस मेहमानों के लिए बुक कर दिए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, आगरा-दिल्ली और ग्वालियर से कैटरर्स बुलाए गए हैं। करीब 1500 कर्मचारी खाना बनाने की व्यवस्था में लगे हैं। बताया जा रहा है चार पंडाल तो सिर्फ खाना बनाने के लिए बने हैं। हर पंडाल में अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाए जाएंगे।
Read More: अखिलेश यादव से कल मुलाकात करेंगे अरविंद केजरीवाल
Comments (0)