संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India – ASI) ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के जरिए 170 से अधिक केंद्रीय संरक्षित स्मारकों और संग्रहालयों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। यह पहल एएसआई के स्मारकों और संग्रहालयों तक डिजिटल पहुंच को काफी बढ़ाएगी। अब देश और विदेश से आने वाले पर्यटक अपने पसंदीदा विरासत स्थलों और संग्रहालयों के टिकट आसानी से कई डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बुक कर सकते हैं।
एएसआई का टिकटिंग सिस्टम ONDC के साथ जोड़ने से नागरिक और पर्यटक अलग-अलग एप्लिकेशन के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं। इससे सुविधा बढ़ती है, और इंटरऑपरेबल डिजिटल सिस्टम के जरिए सार्वजनिक सेवाओं की पारदर्शिता और दक्षता भी मजबूत होती है। ONDC-इनेबल्ड एप्लिकेशन से टिकट बुक करने वाले पर्यटकों को अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा। इसमें भारतीय पर्यटकों के लिए ₹5 और विदेशी नागरिकों के लिए ₹50 की छूट शामिल है।
पर्यटक लंबी कतारों से बच सकते हैं
ऑनलाइन बुकिंग से पर्यटक स्मारकों और संग्रहालयों में लंबी कतारों से बच सकते हैं, जिससे तेज़ और आसान एंट्री सुनिश्चित होती है। इस इंटीग्रेशन को एनडीएमएल (NSDL Database Management Limited) ने तकनीकी रूप से संभव बनाया है, जिसने एएसआई के स्मारकों और संग्रहालयों की पूरी इन्वेंट्री को ONDC नेटवर्क से जोड़ दिया है।
इसके अलावा, टिकट अब Highway Delite (वेब, Android, iOS), Pelocal के WhatsApp-आधारित टिकटिंग (यूज़र +91 84228 89057 पर “Hi” भेजकर बुक कर सकते हैं), और Abhee by Mondee (Android और iOS) जैसे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। कई अन्य कंज्यूमर-फेसिंग एप्लिकेशन भी ONDC नेटवर्क के साथ एकीकरण के विभिन्न चरणों में हैं।
Comments (0)