चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे सामने आ चुके हैं। गुजरात की कडी सीट से भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र चावड़ा ने कांग्रेस के रमेश चावड़ा को हराकर जीत दर्ज की। वहीं, विसावदर सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के गोपाल इटालिया विजयी रहे। भाजपा के कीर्ति पटेल यहां दूसरे स्थान पर रहे।
केरल की नीलांबुर सीट से कांग्रेस नेतृत्व वाले UDF के उम्मीदवार आर्यदान शौकत ने CPI(M) के एम. स्वराज को हराया और जीत हासिल की। पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट AAP के खाते में गई, जहां संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस के भारत भूषण आशु को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की।
पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) की उम्मीदवार अलिफा अहमद ने भाजपा के आशीष घोष को हराकर जीत हासिल की। इन सभी पांचों सीटों पर 19 जून को मतदान हुआ था।
Comments (0)