देश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी हेडक्वार्टर में मंथन शुरू हो गया है। इस मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महासचिव बी एल संतोष, महासचिव सुनील बंसल और उपाध्यक्ष सौदान सिंह उपस्थित रहे। सोमवार देर रात लगभग 4 घंटे और मंगलवार सुबह से करीब 5 घंटे से अधिक देर तक बैठक हुई। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और सांगठनिक मुद्दों पर मंथन किया गया है।
मिशन 2024 पर मंथन किया गया
जानकारी के अनुसार, इस मीटिंग में संगठन में खाली पदों को भरने, सरकार के 9 साल के चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा और 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोक सभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन किया गया। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्षों के बदलने को लेकर भी चर्चा की गई। आने वाले दिनों में कुछ अहम राज्यों के प्रदेश प्रभारी और प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भी बदले जा सकते हैं।BJP करेगी 'टिफिन पर चर्चा'
2014 में चाय पर चर्चा को मिली कामयाबी के बाद अब भारतीय जनता पार्टी 'टिफिन पर चर्चा' के माध्यम से कार्यकर्ताओं से संवाद करने जा रही है। केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर महा जनसंपर्क कार्यक्रम के बहाने बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयारी कर ली है। बीजेपी ने अपने महा जनसंपर्क अभियान में टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम को विशेष स्थान दिया है।भाजपा के चुनिंदा 250 नेताओं को टिफिन बैठक में बुलाया जायेगा
भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश के 543 लोकसभा क्षेत्रों और करीब 4000 विधानसभा क्षेत्रों में टिफिन बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है। हरेक विधानसभा स्तर पर ये मीटिंग आयोजित की जाएगी। पार्टी के सभी सांसद और विधायकों के अलावा भाजपा के चुनिंदा 250 नेताओं को टिफिन बैठक में बुलाया जायेगा। इसका मुख्य उद्देश्य पार्टी के निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को चुनावी मौसम में एक्टिव करना है।Read More: रायसेन में‘सरकार’,करोड़ों के विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण
Comments (0)