राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर में अपने अंतिम पड़ाव में प्रवेश कर चुकी है और कल (सोमवार) समाप्त होने वाली है। राहुल ने रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाल चौक (Lal Chowk) के ऐतिहासिक क्लॉक टॉवर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला भी वहां मौजूद थे।
बता दें कि राहुल के परदादा यानि पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले प्रधान मंत्री थे जिन्होंने पहली बार 1948 में लाल चौक पर तिरंगा फहराया था। अस वक्त नेशनल कॉन्फ्रेंस के संस्थापक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला ने नेहरू के साथ गठबंधन की घोषणा की थी।
Rahul Gandhi ने फहराया तिरंगा
7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा (Bharat Jodo Yatra) करीब 145 दिन और करीब 4,000 किलोमीटर बाद शनिवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके में पंथा चौक पहुंची। यहां पर राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ दिन में शहर के पंथा चौक से सुबह 10 बजे अपना मार्च फिर से शुरू करने के बाद लाल चौक पर तिरंगा फहराया।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि, ''राहुल गांधी को 30 जनवरी को पीसीसी कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराना था, क्योंकि कहीं और ऐसा करने की अनुमति नहीं दी गई थी। पर कल शाम राज्य प्रशासन ने उन्हें लाल चौक पर ऐसा करने की अनुमति दी, लेकिन शर्त के तहत तिरंगे को आज 29 तारीख को ही फहराने की अनुमति थी।”
S Jaishankar की राहुल गांधी को दो टूक, ‘द इंडिया वे’ के विमोचन के दौरान साधा निशाना
विपक्षी दलों को आमंत्रण
बता दें कि राहुल सोमवार को एसके स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसके लिए 23 विपक्षी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केवल 12 विपक्षी दल भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे।
इसी कड़ी में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शाम छह बजे श्रीनगर के होटल ताज विवांता में रात्रिभोज देंगे।
Comments (0)