देश के अधिकांश हिस्सों से मानसून की वापसी हो गई है। हालांकि बारिश का दौर थमा नहीं है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिणी भारत के राज्यों में बारिश हो रही है।
मध्यप्रदेश
एमपी में गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। भोपाल समेत कई जिलों में सुबह कोहरा छाने लगा है। रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राज्य में 20 अक्टूबर से ठंड का असर बढ़ेगा। अक्टूबर के आखिर सप्ताह में दिवाली के आसपास तापमान में गिरावट आने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में दो नए सिस्टम एक्टिव हो गए हैं, जिसके कारण बीते दिनों हल्की बारिश देखने को मिली। आईएमडी ने इंदौर, धार, देवास, अलीराजपुर में बारिश की संभावना जताई है।
छत्तीसगढ़
अगले दो दिन में मानसून की वापसी हो जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में ड्राई हवा का असर दिखेगा और रात्रि का का तापमान गिरेगा। उत्तर-पूर्वी हवाओं ने प्रदेश के बड़े हिस्से को कवर किया हुआ है।
तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट
तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण आज चार जिलों के स्कूल-कॉलेज को बंद रहेंगे। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में भारी बरसात का अलर्ट है।
आईएमडी ने आंध्रप्रदेश में 17 अक्टूबर तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। राज्य के कोस्टल क्षेत्र, रायलसीमा और यनम में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया। चित्तूर, कुरनूल, कडप्पा और अनंतपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार को कोस्टल कर्नाटक, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
Comments (0)