प्रयागराज महाकुंभ में इस बार प्रदेश सरकार ने 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया है। इतनी बड़ी संख्या में आने वाले यात्रियों के लिए सस्ती और बेहतर रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती है। इसके लिए सरकार और धार्मिक संतों ने कुंभ क्षेत्र में विशाल पंडाल लगाए हैं। लेकिन, जो श्रद्धालु कुछ ही घंटे के लिए स्टेशन के आसपास रुकना चाहते हैं, उनके लिए एक खास सुविधा शुरू की गई है। यह सुविधा स्लीपिंग पॉड की है। इस खास सुविधा के तहत महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को कम बजट में एक से तीन घंटे तक आरामदायक कमरा उपलब्ध रहेगा।
स्लीपिंग पॉड क्या है ?
स्लीपिंग पॉड व्यवस्था के तहत होटल में कमरे की जगह एक के ऊपर एक रखे खूबसूरत बेड का उपयोग किया गया है। इन्हें स्लीपिंग पॉड का नाम दिया गया है। ये बेड ही श्रद्धालुओं के लिए कमरे का काम करेंगे और इनमें वो सभी सुविधाएं मौजूद हैं जो किसी साधारण होटल में मिलती हैं। यहां यात्री अपनी यात्रा के बीच कुछ आरामदायक पल बिता सकते हैं।इन सुविधाओं से लैस है स्लीपिंग पॉड
हर पॉड में एयर कंडीशनिंग (एसी) की सुविधा उपलब्ध है।
स्वच्छ और ताजी हवा के लिए वेंटिलेशन डक्ट की सुविधा।
ट्यूब लाइट की सामान्य रोशनी के साथ नाइट लैंप के लिए अलग-अलग रंगों की लाइटें।
सजने के लिए शीशा और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट की सुविधा।
साफ-सुथरे गद्दे और रजाई के साथ आरामदायक बिस्तर।
किराये में ही शेयरिंग बाथरूम की सुविधा मिलेगी।
Comments (0)