केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए सीनियर सेकेंडरी के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित कंपार्टमेंट परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा हाल में किए जाने के बाद अब सेकेंडरी के भी परिणाम भी जारी किए जाएंगे। बोर्ड द्वारा कक्षा 10 की कंपार्टमेंट परीक्षाओं का आयोजन 15 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक किया गया था। इन परीक्षाओं में, खबरों के मुताबिक, 1.32 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे, जो कि अब अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।
ऐसे चेंक करें रिजल्ट
CBSE द्वारा क्लास 10 के कंपार्टमेंट एग्जाम के रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद परिणाम चेक करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, results.cbse.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा। स्टूडेंट्स को इस लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नए पेज पर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आइडी और स्क्रीन पर दिए गए सिक्यूरिटी पिन को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम स्क्रीन पर देख सकेंगे। इस रिवाइज्ड मार्कशीट का प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी स्टूडेंट्स को सेव कर लेनी चाहिए।बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने सेकेंडरी के स्टूडेंट्स के लिए वार्षिक परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा 13 मई को की थी। इस बार की परीक्षाओं में 1.32 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की कंपार्टमेंट आई थी। इसके अतिरिक्त मार्क्स इंप्रूवमेंट के लिए भी सप्लीमेंट्री एग्जाम में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स के नतीजे भी कंपार्टमेंट एग्जाम के रिजल्ट के साथ ही जारी होंगे।
Comments (0)