Budget session 2023 - प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi )राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं। वहीं सदन में लगातार विपक्षी की तरफ से नारेबाजी और शोरगुल जारी है। विपक्ष की नारेबाजी के बीच पीएम मोदी (PM Modi ) ने अपना संबोधन शुरू किया। आपका बता दें कि, इससे पहले कल उन्होंने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर हमला बोला था।
PM Modi ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, देश के 140 करोड़ लोगों के विश्वास का सुरक्षा कवच उनके साथ है। बतां दें कि, पीएम मोदी ने हिन्दी के लोकप्रिय हास्य कवि काका हाथरसी और कवि दुष्यंत कुमार की कविताओं की कुछ पंक्तियों के जरिये लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि, विश्व में कोरोना महामारी सहित अनेक संकटपूर्ण हालात के बीच देश को जिस तरह से संभाला गया, उससे पूरा देश आत्मविश्वास से भर रहा है। उन्होंने कहा कि, विश्वभर में भारत को लेकर सकारात्मकता, आशा और भरोसा है।
हमने लोगों का विश्वास जीता - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, 18 हजार से ज्यादा गांवों में बिजली नहीं थी, आदिवासी बस्ती और पहाड़ों में बसे गांव थे। उनके चुनाव के हिसाब से वोटों के गणित के हिसाब से वे गांव फिट नहीं थे इसलिए बिजली नहीं पहुंची। लेकिन हम पत्थर पर लकीर खींचने वाले लोग हैं। पीएम ने कहा कि, हमने (बीजेपी की सरकार ) समय सीमा में 18 हजार गांवो में बिजली पहुंचाई। इसी कारण हमने लोगों का विश्वास जीता है।
जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना ही खिलेगा
पीएम मोदी ने कहा कि, राज्यसभा ने हमेशा देश का मार्गदर्शन किया है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने महत्वपूर्ण सदन में कुछ लोगों का व्यवहार और कुछ लोगों की वाणी देश को निराश करने वाली है। उन्होंने विपक्ष पर शायरी के द्वारा निशाना साधते हुए कहा कि, माननीय सदस्यों से मैं यही कहूंगा- कीचड़ उसके पास था मेरे पास गुलाल, जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल। जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना ही खिलेगा। इसलिए कमल खिलाने में आपका प्रत्यक्ष या परोक्ष जो भी योगदान है मैं उनका भी आभार व्यक्त करता हूं।
ये भी पढ़ें - TMC Ultimatum: TMC ने BJP को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, डबल गेम खेलने का लगाया आरोप
Comments (0)