दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस से लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। एक एक तरफ आम आदमी पार्टी चौथी बार सत्ता पर काबिज होने की पुरजोर कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और बीजेपी अपने सियासी वनवास को किसी भी हाल में खत्म करने की जुगत में हैं। दिल्ली की जनता को लुभाने के लिए तीनों ही पार्टियां लोक लुभावन वादे कर रहा हैं। इस बीच बीजेपी मंगलवार 21 जनवरी को पार्टी के संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी कर दिया है।
दिल्ली में बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट-2 जारी
भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी ) सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में जीत के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट टू का का ऐलान किया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी बीजेपी का संकल्प पत्र दिल्ली को विकसित करने वाला है।
दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी
भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता अनुराग ठाकुर ने इस दौरान दावा किया कि इस बार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। सरकार बनने के बाद बीजेपी जनता को हर सुविधा उपलब्ध कराएगी। केंद्र सरकार ने पिछले 10 सालों में दलालों ( मिडिल मैन) को खत्म कर दिया है।
Comments (0)