Flour Price: केंद्र सरकार (central government) ने आटा खरीदने वाले ग्राहकों को राहत दिलाने के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने फैसला किया है कि आटा (Flour) कम दाम पर सरकारी आउटलेट जैसे- केंद्रीय भंडारों पर मिलेगा। केंद्रीय भंडार (central store) पर अब आटा महज 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से उपलब्ध होगा। यह आटा, भारत आटा के नाम से बिकेगा। बता दें कि खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा की ओर से आटे की बढ़ती कीमतों की समीक्षा की गई थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है और आटा सप्लाई को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य सचिव ने ये भी कहा कि लोगों तक आटा मोबाइल वैन के द्वारा भी पहुंचाया जाएगा।
खाद्य सचिव के अनुसार, बोल्ड में आटा का नाम व दाम लिखना होगा। 6 फरवरी से इसकी बिक्री शुरु हो जाएगी। नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED) और नेशनल फाउंडेशन फॉर क्रेडिट काउंसलिंग (NFCC) इसी दर पर आटा बेचेंगे।
आटा बनाने के लिए रिजर्व किया
जान लें कि केंद्र सरकार (central government) ने 23.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर सहकारी समितियों, सरकारी पीएसयू, संघों जैसे केंद्रीय भंडार, NAFED और NCCF को 3 लाख टन गेहूं आटा बनाने के लिए रिजर्व किया है। सरकारी आउटलेट पर भारत आटा अधिकतम 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर बेचा जा सकेगा।
सस्ती दर पर आटा उपलब्ध कराएगी
देश में अभी आटे की कीमत 38 रुपये प्रति किलोग्राम से भी अधिक है। ऐसे में सरकार की ये स्कीम लोगों को सस्ती दर पर आटा उपलब्ध कराएगी। खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा ने एक बैठक में ओपन मार्केट सेल स्कीम की समीक्षा की है।
गेहूं की नीलामी शुरू कर दी
आपको बता दें कि गेहूं के दाम कम करने के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं की नीलामी शुरू कर दी हैं। 22 राज्यों में नीलामी के पहले दिन 8.88 लाख मीट्रिक टन गेहूं बिका हैं। गुरुवार को राजस्थान में भी बोली लगाई गई। मार्च के दूसरे हफ्ते तक पूरे देश में हर बुधवार को ई-नीलामी के द्वारा गेहूं की बिक्री जारी रहेगी।
ये भी पढ़े- UP MLC elections: यूपी एमएलसी चुनाव में जीत पर सीएम योगी ने प्रत्याशियों को दी बधाई
Comments (0)