Threate call: मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर धमकी भरा कॉल आया। हमले की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां (security agencies) अलर्ट मोड पर आ गई हैं। एयरपोर्ट (Airport) पर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं और सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं। बता दें कि इंडियन मुजाहिद्दीन नाम के आतंकी संगठन की तरफ से ये धमकी भरा फोन एयरपोर्ट सेंटर पर आया। जिसके बाद मुंबई पुलिस समेत एजेंसी अलर्ट मोड पर हैं। आरोपी ने खुद को आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का सदस्य बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोड वर्ड का इस्तेमाल किया
जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर सोमवार रात करीब 10 बजे फोन आया था। शख्स ने खुद का नाम इरफान अहमद शेख (Irfan Ahmed Shaikh) बताया और कहा, वो इंडियन मुजाहिद्दीन नाम के आतंकी संगठन का सदस्य है। शख्स ने अपने बारे में बताने के बाद कोड वर्ड का इस्तेमाल किया और संदिग्ध बातें की। इसके चलते कॉल उठाने वाला इसे समझने में असमर्थ रहा। जानकारी मिलने के बाद एयरपोर्ट की सभी एजेंसियों को अलर्ट किया गया। पुलिस ने इस अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC की धारा 505 (1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि सोमवार शाम में ही महाराष्ट्र के नागपुर में 2 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस संबंध में धमकी भरा कॉल नागपुर पुलिस स्टेशन कंट्रोल रूम को मिला। आरोपी की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मिली थी धमकी
इससे पहले 3 फरवरी को केरल की एक महिला ने बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ा देने की धमकी दी थी। जिसके बाद अदालत ने महिला को 11 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ये भी पढे़- Oommen Chandy: केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी की बिगड़ी तबियत, निम्स अस्पताल में भर्ती
Comments (0)