देश में 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों बेहद चौंकाने वाले रहे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, 543 लोकसभा सीटों में से भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 293 सीटों के साथ 272 वाले बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने तीसरी बार जीत हासिल की। जबकि, कांग्रेस के अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन 234 सीटों के आंकड़े पर पहुंच गई है। जीत के जादुई आंकड़े को हासिल कर चुके एनडीए गठबंधन ने ये साफ कर दिया है कि अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे। लेकिन ये फैसला इतना आसान नहीं है। बीजेपी खुद बहुमत हासिल नहीं कर सकी है, ऐसे में हर फैसला सोच समझकर करना होगा। फिलहाल दोनों ही दलों में बैठकों का दौर जारी रहेगा और सरकार बनाने के अलग अलग फॉर्मूले तय होंगे। जिसके तहत आज का दिन दोनों गठबंधन के लिए बेहद खास होने वाला है।
देश में 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों बेहद चौंकाने वाले रहे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, 543 लोकसभा सीटों में से भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 293 सीटों के साथ 272 वाले बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया।
Comments (0)