दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने गर्मी, लू और आगामी मौसम को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। आप सरकार ने 30 जून तक के लिए सभी आंगनवाड़ी केंद्र को बंद करने का निर्देश दिया है। राज्य के मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सूचना शेयर की है।
घर-घर राशन पहुंचाया जाएगा
मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सूचना शेयर करते हुए कहा है कि, दिल्ली में चल रही लू को ध्यान में रखते हुए 1 जून से 30 जून 2024 तक आंगनवाड़ी केंद्र को बंद करने का निर्देश दिया है। हालांकि केंद्र बंद होने के बाद भी घर-घर राशन पहुंचाया जाएगा।
1 जून से 30 जून 2024 तक आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे
इसके साथ ही मंत्री कैलाश गहलोत ने ये भी जानकारी साझा करते हुए अपने एक्स पर लिखा है कि, देश के साथ-साथ दिल्ली में भी प्रचंड गर्मी में का असर देखने को मिल रहा है। इस वजह से 1 जून से 30 जून 2024 तक आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। गर्मी के वजह से बच्चों के साथ ही गर्भवती महिला और स्तनपान कराने वाली माताओं की सुरक्षा के लिए ये फैसला किया गया है। टेक होम राशन के माध्यम से पूरक पोषण खाद्य सामग्री सीधे लाभार्थियों के घर पहुचाए जाएंगे।
Comments (0)