लोकसभा चुनाव 2024 का दूसरा चरण कल यानी की शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है, मगर नेताओं के बीच जुबानी तीर कम नहीं हुए। सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता जमकर एक - दूसरे पर आरोपों की बौछार कर रहे हैं। इस बीच यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति इरानी ने कांग्रेस पर हमला बोला है।
स्मृति इरानी ने मुसाफिरखाना नगर पंचायत में किया प्रचार
आपको बता दें कि, केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति इरानी चुनाव प्रचार के लिए मुसाफिरखाना नगर पंचायत पहुंची। मुसाफिरखाना नगर पंचायत के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने स्मृति इरानी को सम्मानित किया। इस दौरान स्मृति इरानी ने वहां मौजूद जनसभा को संबोधित किया ।
कांग्रेस ना जीने देगी न चैन से मरने देगी
अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति इरानी ने अपने संबोधन में जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, राहुल गांधी ने अगले लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के दौरान कहा था कि, ऐसी मशीन लाऊंगा की आलू डालने पर सोना निकलेगा और अब कह रहे हैं की खटाखट फटाफट गरीबी हटेगी, कांग्रेस ना जीने देगी न चैन से मरने देगी, कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी । हाल में कांग्रेस द्वारा दिया गया विरासत टैक्स बयान की जमकर आलोचना हो रही है, इसी संदर्भ में आज स्मृति इरानी ने भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है।
Comments (0)